धनबाद, जून 16 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के छड़ीदारडीह स्थित जामिया फातमातुज जोहरा लिलबनात में रविवार की रात भव्य जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। समारोह हिफ्ज-ए-कुरान (कुरान शरीफ को कंठस्थ करना), बलूगियत, मैट्रिक व इंटर की शिक्षा पूरी करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड में कभी विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता आरिफ खान जो अब इस्लामिक जीवन शैली अपनाकर मौलाना बन चुके हैं, विशेष रूप से मुंबई से आए हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। जलसा में कोलकाता से मुक्ति साद, उड़ीसा से इमारत-ए-शरिया के मुफ्ती अब्दुल अलीम, बेंगलुरु से मोहम्मद आरिफ, धनबाद से मुक्ति साहब व खुर्शीद व अन्य शहरों से मुक्ति जाकिर और कई अतिथि उपस्थित थे। मौके पर फिरोज, शाहबाज, शाबान, मुखिया अल्ताफ, शेर अली और व मुर्शीद का योगदान सराहनीय रहा।...