मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- नगर पालिका परिषद खतौली द्वारा लगने वाले श्रावणी मेले के ठेके को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उपजिलाधिकारी को भेजे गए एक शिकायती पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व संबंधित ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए गए है। पत्र में कहा गया है कि निजी लाभ पहंचाने के उद्देश्य से मेला ठेका प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं की गई है।पिछले साल से 8-9 लाख रुपये कम में ठेका छेडा गया। इससे पालिका को राजस्व हानि होने की पूरी आशंका है। पत्र में यह भी बताया गया है कि कुछ सभासदों की मिली भगत से छडियान मेंले का ठेका उस ठेकेदार को दिया गया है जिसको कोई अनुभव ही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...