बांका, जुलाई 4 -- बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि बाराहाट थाना क्षेत्र के बिरनी गढ़िया गांव के पास स्थित भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित एक लाइन होटल के पास से छड़ लदा ट्रक लेकर बदमाश भाग गया। घटना बुधवार की रात करीब 1 बजे की बताई गई है। इधर ट्रक चालक के बयान पर गुरूवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि दरभंगा जिले के धनोरी गांव निवासी चालक बाबूनंदन यादव ट्रक पर छड़ लादकर दुर्गापुर से खगड़िया जा रहा था। रास्ते में भूख लगने पर वह बिरनी गढ़िया के पास एक होटल में रुका और खाना खाकर वहीं सो गया। इसी दौरान चार बदमाश पहुंचे, दो बदमाशों ने ट्रक को स्टार्ट किया। ट्रक की आवाज सुनकर चालक की नींद टूटी तो उसने विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने मारपीट कर उसे डराकर भगा दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। चालक ने सुबह 4 बजे बौसी था...