पटना, जनवरी 14 -- नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर में एक साल पहले हुए छड़ व्यवसायी उदय राय की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। मृतक की पत्नी सुनीता देवी का आरोप है कि इस जघन्य हत्याकांड के एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। सुनीता देवी का आरोप है कि उसके पति की हत्या में मौजीपुर गांव के तीन लोग शामिल हैं। वरीय पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य सौंपे जाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही और ये सभी खुलेआम घूम रहे। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। विदित हो कि अपराधियों ने पांच दिसंबर 2024 को उदय राय की घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वे अपनी ...