लोहरदगा, जून 7 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरेगहातु गांव में छत की ढलाई के लिए ग्राइंडर मशीन से छड़ कटिंग करने के दौरान ग्राइंडर मशीन से मिस्त्री करमा लोहरा का हाथ कट गया। वह सेरेंगहातु गांव का ही रहने वाला है। करमा ग्राइंडर मशीन से शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे छड़ कटिंग का कर रहा था। इसी दौरान मशीन से उसका हाथ आधा से ज्यादा कट गया। वहां मौजूद लोगों के सहयोग से लोहरदगा सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के वावजूद स्थिति में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...