मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर सदर में जहारवीर गोगा चौहान मेला समिति ने छड़ियों के मेले का आयोजन किया, जिसमें श्रद्धालुओं ने छड़ी निशान चढ़ाकर पूजा अर्चना की। मेले का शुभारंभ समिति के पदाधिकारी ने किया। मेले में शहर के विभिन्न हिस्से से बड़ी-बड़ी छड़ी लेकर मेले में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने छड़ी निशान चढ़ाए। पूजा-अर्चना करते हुए जहारवीर गोगा का स्मरण किया। बाबा की आकर्षक झांकी को श्रद्धालु निहारते रहे। मेले में आए सभी लोगों ने जहारवीर गोगा की महिमा का गुणगान किया। मेले में लगे झूलों पर झूलने के लिए बच्चों की भीड़ लगी रही। शृंगार की दुकानों पर महिलाओं ने खरीदारी की। वाल्मीकि मित्र मंडल ट्रस्ट ने मेले में आने वालों को शीतल जल और शरबत पिलाकर सेवा की। संरक्षक विनोद बेचैन ने बताया कि रविवार को मेला सदर भेशाली मैदान में वैशाली ...