बिजनौर, अगस्त 2 -- नगीना। छड़ियों का मेला बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। छड़ियों के मेले में चार दीवान की पूजा होती है। यह अष्टमी के दिन लगता है। इसमें सभी समुदाय के लोग मेले में आकर आनंद लेते हैं और जमकर खरीदारी करते हैं बच्चे बूढ़े महिलाएं मेले में घूमते सैर सपाटा करते और खरीदारी करते हैं। यह मेला ऐतिहासिक मेला है। प्राचीन काल से लगता आ रहा है। मोहल्ला लाल सराय स्थित छड़ियों वाली नहर मुनीम चौक पर बड़ी धूम धाम हर्षौल्लास से बच्चे, बूढ़े, महिलाएं मेले में खरीदारी करते हैं। पूर्व विधायक सतीश गौतम, सभासद असलम सिद्दीकी,बदर मुनीम मेले में हलवा पराठा,पानी पूरी, आइस्क्रीम, डाल सेल, गुड़ के सेल, बच्चों के झूले,खिलौने, धार्मिक पूजा सामग्री, अधिकांश खाने के समान बिकते हैं जिसकी बच्चे,महिलाएं, नौजवान, बूढ़े जमकर खरीदारी करते हैं।

ह...