हल्द्वानी, अगस्त 12 -- कालाढूंगी। कोटाबाग ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य छड़ा से निर्वाचित हुए सदस्य का अपहरण हो गया। मामले में कालाढूंगी पुलिस ने देर शाम अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में विपिन भट्ट ने बताया कि उनका भतीजा कमल भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य छड़ा निर्वाचित हुआ है। उनके भतीजे ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया है। उन्होंने नामजद तहरीर देते हुए बताया कि परविंदर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी चकलुवा और संजय बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी गेबुआ ने उनके भतीजे का अपहरण कर लिया है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...