हजारीबाग, जुलाई 6 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाया गया। इस दौरान छड़वा मुहर्रम मेला में प्रखंड के सभी 18 पंचायत क्षेत्र में उनकी शहादत की याद में इस्लामिक धर्मावलंबियों ने निशान और ताजिया बनाकर विभिन्न गली मोहल्लों में भ्रमण कराया । इधर प्रखंड के ऐतिहासिक छड़वा डैम मैदान में कटकमसांडी, कटकमदाग, इचाक, सदर, प्रखंड के विभिन्न मौजा के 22 अखाड़े धारी बलियंद, गदोखर, हेदलाग, पकरार, नवादा, डांड, पिचरी, भूसवा, कवातू, पबरा, हरिना, रोमी, रोमी दो, खुटरा, डुकरा, लुपुंग, सुलमी, सारुगारू, डुमरोन, मंडई, कंचनपुर के इस्लाम धर्मावलंबी गगनचुंबी निशान ताजिया एवं गाजे-बाजे के साथ जुलूस के शक्ल में छड़वा डैम पहुंचे। तीन बजे तक पूरा छड़वा डैम परिसर खचाखच भर गया और मा...