हजारीबाग, अक्टूबर 23 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि हजारीबाग जिले में अवैध रूप अफीम और अन्य नशीली पदार्थों की किये जा रहे खरीद-बिक्री पर अंकूश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र के छडवा डैम के पास कुछ लोग अफिम की खरीद बिक्री करने वाले हैं। गठित टीम के पदाधिकारियों ने 23 अक्टूबर को सुबह छड़वा जैम के पास छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान देखा गया कि छडवा डैम के पास एक छः चक्का गाडी‌ पीसी 10 एचजी 0296 छडवा काली मंदिर के पास आकर रुकी हुई है और गाड़ी के पास तीन अन्य मोटरसाईकिल आकर रुकी। तीनों मोटरसाईकिल और छः चक्का गाडी पर सवार लोग पुलिस को देख कर इधर उधर भागने लगे। भागने के कम में उपस्थित पुलिस पार्टी के ने 4 लोगों को दौड...