हजारीबाग, अक्टूबर 19 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। छड़वा काली मंदिर में 20 अक्टूबर को देर रात काली पूजा होगी ।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । मंदिर के पुजारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि मां काली की पूजा उनके भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ करेंगे । जिसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बताया जाता है कि वर्ष 2011 में छड़वा डैम पुल के पास से विखंडित मां काली की पतिमा मिली थी। जिसके बाद किसी प्रकार से विवाद ना हो इसके लिए उक्त प्रतिमा को कई दिनों तक पेलावल ओपी में रखा गया था । लेकिन ग्रामीण पेलावल पुलिस से संपर्क स्थापित कर विखंडित प्रतिमा को छड़वा डैम के पास स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दिया । इस दौरान ग्रामीणों ने स्वयं और लोगों से सहयोग लेकर दक्षिण भारत के मंदिरों के तर्ज पर भव्य काली मंदिर का निर्माण कराया जो आज जिले में एक आकर्षण का के...