श्रावस्ती, अक्टूबर 12 -- कटरा, संवाददाता। हिन्दी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए छडगरा में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रस के कवियों ने अपनी कविता पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता सुन पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। विकास क्षेत्र इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे दीननामगढ़ स्थित छडगरा के आचार्य कौटिल्य उत्तर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में शनिवार रात में कवि सम्मेलन व संध्या भजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच पर उपस्थित कवियों ने अपने ओज, श्रृंगार और हास्य-व्यंग्य से भरे काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों की पंक्ति में मनोज मिश्रा कप्तान, सुरेश सैनिक, नीरज नालायक, डा. ज्योतिमा शुक्ला, राजकिशोर राही, मह...