पाकुड़, अक्टूबर 23 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने नगर परिषद कार्यालय के विभिन्न अनुभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, यातायात एवं सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं ताकि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में शहर में सड़क अतिक्रमण हटाने एवं निर्माण कचरा साफ करने हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक एवं सैनिटरी इंस्पेक्टर भी सक्रिय र...