औरैया, अक्टूबर 24 -- छठ पूजा और बदलते मौसम ने सब्जियों के दामों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। पिछले एक हफ्ते में हरी सब्जियों के दाम 15 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। एक महीने पहले जो टमाटर 20 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 45 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह आलू, गोभी, लौकी, धनिया, परवल और अदरक की कीमतों में भी तेज उछाल दर्ज किया गया है। बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोग महंगाई से बेहाल हैं। छठ पर्व की तैयारी के बीच आमजन की थाली महंगाई की मार झेल रही है। त्योहार की रौनक तो बरकरार है, पर सब्जियों के बढ़े दाम ने लोगों की जेब ढीली कर दी है। सब्जी मंडियों में व्यापारियों का कहना है कि मौसम के बदलने से स्थानीय खेतों से सब्जियों की आवक कम हो गई है। दूसरी ओर छठ पर्व को लेकर घर-घर में पूजा की तैयारियां शुरू हैं, जिससे मांग कई गुना बढ़ गई है। मंडी...