प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- आस्था का महापर्व छठ पूजा आज से नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा और अब तक घाटों पर समस्याएं दिख रही हैं। शुक्रवार को महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने जब घाटों का निरीक्षण किया तो समस्याएं दिखीं। मेयर ने सभी समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश अफसरों को दिए है। दशाश्वमेध घाट की सीढ़ियों पर अब तक मिट्टी जमा है। इसे हटाया जा रहा था, लेकिन मेयर ने अफसरों को काम तेज गति से कराने के निर्देश दिए। मेयर ने दशाश्वमेध घाट से गंगा चौराहे के सामने घाट, कालीघाट, रामघाट व संगम नोज सभी स्थानों पर आवगमन व श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए चकर्ड प्लेट व बालू की बोरी लगाकर घाट व आने जाने का मार्ग छठ पूजा से पहले तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी घाटों पर स्थायी लाइट व्यवस्था के साथ साथ अस्थाई लाइट व्यवस्था कराने व घाट पर बैरी...