बिहारशरीफ, अक्टूबर 18 -- नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया जायजा श्रद्धालुओं के लिए की जाएगी बेहतर व्यवस्था फोटो : नालंदा01-बड़गांव का सूर्य तालाब। नालंदा, निज संवाददाता। महापर्व छठ के मौके पर बड़गांव के ऐतिहासिक सूर्य तालाब में अर्घ्य देने के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं। समय नजदीक आया तो युद्धस्तर पर तैयारी का दावा किया जा रहा है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार ने तैयारियों की जानकारी लेने के बाद कहा कि सूर्य तालाब की उड़ाही कर गाद निकाला जाएगा। पानी को साफ करने के लिए चूना और ब्लीचिंग पावडर डाला जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण पानी हरा हो गया है। नहाय-खाय से पहले पानी निकालकर उड़ाही की जाएगी। सफाई के बाद पानी डाला जाएगा। खरना में इस जल क...