रामगढ़, अक्टूबर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का प्रतीक महापर्व छठ तेजी से नजदीक आ रहा है। श्रद्धालु अपने घरों में व्रत और पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। व्रतियों द्वारा शुद्धता और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए घरों और पूजा स्थलों की सफाई प्रारंभ कर दी गई है। लेकिन दूसरी ओर, छठ पर्व के लिए उपयोग में लाए जाने वाले प्रमुख घाटों की स्थिति इस बार चिंता का विषय बन गई है। भुरकुंडा के रिवर साइड स्थित छठ मंदिर घाट, जो दामोदर नदी के किनारे स्थित है, अत्यंत बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। भारी बारिश और नदी में जलस्तर के बढ़ने से घाट तक जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। खासकर पीसीसी सड़क के बाद का हिस्सा कीचड़, जलजमाव और कटाव से बेहाल है। श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने घाट तक पहुंचने में अब कठिनाई हो रही है। घाट क्षेत्र में गंदगी क...