नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Chhath morning Arghya Sunrise Time tomorrow: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देने यूपी के सभी जिलों में श्रद्धालु नदियों, तालाबों और पोखरों के किनारे उमड़े। कई जिलों में इस दौरान बारिश भी हुई। इसके बाद भी लोगों की आस्था नहीं डिगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी के साथ इससे सटे जिलों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। श्रद्धालु अब कल सुबह उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। लोगों को इंतजार सूर्योदय का है। लाखों श्रद्धालु नदियों के किनारे ही रात भर जागकर भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में मंगलवार की सुबह कब सूर्योदय होगा। यह भी पढ़ें- छठ पर आस्था का इम्तेहान; खुले आसमान के नीचे हजारों श्रद्धालु और बारिश शुरू लखनऊ में ...