मुंगेर, अक्टूबर 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि छठ पर्व की समाप्ति के दूसरे दिन काम पर लौटने की जद्दोजहद शुरू हुई। बुधवार को दिल्ली जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन नंबर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस ज्योंहि अपने निर्धारित समय से प्लेटफार्म में प्रवेश की, लोग अपनी कोच की सीट तक पहुंचने के लिए मारामारी शुरू कर दी। आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन प्रशासन व कर्मियों ने कोच में प्रवेश को लेकर आपाधापी की स्थिति संभालने में जुट गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन ने हाथ में माइक लेकर माइकिंग करने लगे, जबकि सीनियर डीएमई केके दास, स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार, एपीआरओ प्रणय कुमार, सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता, सीएमईआई गुडस के विकास कुमार सहित अन्य ने हर एक कोच के पास खड़े होकर यात्रियों को कोच में प्रवेश कराया। इसबीच ट्रेन पूर्व की ...