नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- छठ महापर्व की धूम पूरे देश में दिखाई दे रही है। आज शाम को सूर्य को अर्घ्य की परंपरा निभाई जाएगी। इसमें करोड़ों भक्त नदियों, तालाबों और घाटों पर एकत्र होकर अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य के अर्ध्य देंगे। उत्तर प्रदेश के शहरों में भी छठ का उल्लास अपने चरम पर दिखाई दे रहा है। घाट किनारे पहले ही वेदी बनाई जा चुकी है। शाम के अर्घ्य के दौरान भक्त ठेकुआ, फल और जल से सूर्य को तर्पण देंगे। यूपी सरकार ने सभी जिलों में सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अब भक्तों को इंतजार सूर्यास्त का है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के अलग-अलग शहरों में सूर्यास्त अलग-अलग समय पर होगा। आईए जानते हैं यूपी के प्रमुख शहरों में कब सूर्यास्त होगा। इन शहरों से सटे शहरों में भी इसी समय को सूर्यास्त का समय माना जा सकता है। लखनऊ 05:27 PM कानपुर...