बांका, अक्टूबर 9 -- बांका, वरीय संवाददाता। छठ महापर्व खत्म होते ही परदेसियों की घर वापसी का सिलसिला एक बार फिर तेज हो जाएगा। इस बार छठ और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच 13 दिन का अंतर है। ऐसे में 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक की अवधि में रेलयात्रा का दबाव काफी बढ़ गया है। बांका जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होना है और मतदान से पहले बड़ी संख्या में परदेशी अपने-अपने घर लौटना चाहते हैं। लेकिन रेलवे की स्थिति यह है कि इन तिथियों के बीच अधिकांश ट्रेनों में सीटों का अभाव है। यही नहीं प्रवासियों से मतदान करना प्रशासन व उम्मीदवारों के लिए भी एक चुनौती होगी। रेलवे की बुकिंग वेबसाइट पर नजर डालें तो 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक की तिथियों में पटना, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, सुल्तानगंज और बांका के आसपास से खुलने ...