लातेहार, अक्टूबर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी को लेकर हिंदू महासभा, बजरंग दल, युवा वाहिनी समेत प्रखंड के अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा तैयारी कर ली गई है। छठ घाट को रंगीन लाइटों से सजा दिया गया है। महापर्व के दूसरे दिन रविवार को खरना पूजन किया गया। पूरे दिन उपवास रहने के बाद छठ व्रती खरना पूजन कर खीर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों ने 36 घंटे का कठीन निर्जला उपवास शुरू किया। जो मंगलवार को उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपना उपवास तोड़ेंगे। छठ पूजा को लेकर जगह-जगह पर छठ गीत एवं साफ सफाई से प्रखंड क्षेत्र का माहौल भी पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में हलवाई समाज की ...