सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी ने मंगलवार को शंख नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। मौके पर डीसी और एसपी ने शंख नदी छठ पूजा सेवा संस्थान के पदधारियो से छठ पूजा में की जाने वाली व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। समिति के प्रदीप केसरी ने डीसी और एसपी को पूरी व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छठ घाट के पहुंच पथ के फ्लैंक को भरने, सड़क की मरम्मत करने आदि की मांग रखी। इधर डीसी और एसपी ने कहा कि छठ घाट में व्रतियो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने छठ घाट में नदी के पानी की गहराई ज्यादा होने की बात कहते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की बात कही। डीसी और एसपी ने सीओ और एसडीपीओ को गोताखोरो के माध्यम से नदी की गहराई की भौतिक जां...