रांची, अक्टूबर 12 -- रातू, प्रतिनिधि। छठ पूजा श्रद्धालु सेवा समिति की बैठक रविवार को समाजसेवी कृष्ण उरांव की अध्यक्षता में रातू बड़ा तालाब मैदान में हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि छठ पूजा श्रद्धालु सेवा समिति छठ घाट की सफाई, दूध वितरण, और छठ घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था करेगी। कृष्णा उरांव ने कहा कि समिति ने छठ पूजा को लेकर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा, छठ घाट पर ही मंडप तैयार किया जा रहा है। इसमें श्रद्धालु सेवा समिति के सदस्य हर समय छठ व्रतियों की मदद के लिए तैनात रहेंगे। बैठक में संदीप कुमार पासवान, प्रदीप राम, विशेश्वर भुइयां, रामप्रसाद, सुधीर राम, अमन, प्रवीण, आयुष, रोहित, सुनील मुंडा, मुन्ना तिर्की, रमेश साहू, कुबेर राम, बिट्टू, आर्यन राम, चि...