लातेहार, अक्टूबर 23 -- चंदवा,संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इंदिरा गांधी चौक स्थित अजय किराना स्टोर की ओर से समाजसेवा का एक सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। स्टोर के प्रोपराइटर अंकित कुमार (गोलू) ने बताया कि छठ मर्इया की आराधना में व्रतधारियों की सुविधा के लिए दुकान की ओर से निःशुल्क केले का कांधी वितरण किया जाएगा। इस अवसर के लिए विशेष रूप से कूपन तैयार किए गए हैं, जिनके माध्यम से छठ व्रतियों को बिना किसी मूल्य के कांधी दिया जाएगा। यह आयोजन 26 अक्टूबर 2025, दिन रविवार, सुबह 10 बजे से आरंभ होगा। कांधी वितरण का स्थान सी.बी. कॉम्प्लेक्स, मेन रोड चंदवा (महेंद्र साहू 'नेता जी के मकान में) निर्धारित किया गया है। अंकित कुमार (गोलू) ने बताया कि यह कार्यक्रम अजय किराना स्टोर का एक छोटा-सा सेवा संकल्प है, जिसका उद्देश्य छठ पर्व की पावन...