दरभंगा, अक्टूबर 27 -- बिरौल। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पोखराम गांव के मुक्तिधाम के महं' राम शंकर दास ने गरीब व्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 51 महिला और पुरुष व्रतियों को साड़ी, धोती व नारियल वितरित किया गया। महंत राम शंकर दास ने बताया कि छठ व्रत समाज में आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है। यह पर्व सूर्य उपासना के माध्यम से जीवन में ऊर्जा और समृद्धि का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि व्रतियों की सुविधा और सम्मान के लिए प्रत्येक वर्ष छठ पूजा सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ताकि कोई भी श्रद्धालु आवश्यक सामग्री के अभाव में पूजा से वंचित न रहे। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूरे परिसर में भक्ति, उत्साह और आस्था का माहौल व्याप्त रहा। सस्ती दर पर...