जमुई, अक्टूबर 27 -- खैरा, निज संवाददाता खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरनी गांव में छठ पूजा को लेकर छठ मैया की मूर्ति स्थापना को लेकर बालकृष्ण युवा क्लब हरनी के द्वारा रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के अलावे अगल-बगल के 501 कुमारी कन्याएं एवं सुहाग वती महिलाओं ने भाग लिया । कलश यात्रा अपने-अपने माथे पर कलश धारण कर छठ मैया के गीत गाते चल रही थी वहीं युवक बच्चों, वृद्ध जयकार के नारे लगा रहे थे। कलश यात्रा लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर कियूल नदी कुरवाटांड, दुर्गा मंदिर घाट पर पहुंची जहां विद्वान पंडित दिनेश कुमार ने वेद मंत्रोच्चारण कर कलश में जल संग्रह करवाया । कलश यात्रा के आगे आगे ढोल बाजे साथ-साथ चल रहे थे। यजमान ओंमकार तांती एवं बौद्ध नारायण तांती मुख्य यजमान के रूप में आगे आगे चल रहे थे । पुन: कलश यात्रा यज्ञ पंडाल पहुंचकर चारों ...