कोडरमा, अक्टूबर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और अन्य शहरों से कोडरमा स्टेशन आने के लिए यात्री दो-तीन ट्रेनें बदलकर कोडरमा स्टेशन पहुंच रहे हैं। कोडरमा-गया-धनबाद रूट पर लंबी दूरी की सीधी ट्रेन सेवा होने के इसके बावजूद कई ट्रेनों में जगह नहीं है। दूसरी तरफ भारी प्रतीक्षा सूची और तत्काल टिकटों की मारामारी के बीच कन्फर्म टिकट का टोटा है। बेंगलुरु से कोडरमा आने वाले यात्री पहले कोलकाता पहुंच रहे हैं। फिर वहां से अन्य ट्रेनों से कोडरमा आ रहे हैं। इसी तरह मुंबई से आने वाले यात्री किसी तरह इटारसी तक सफर कर रहे। इटारसी से अन्य ट्रेनों से डीडीयू होते हुए कोडरमा तक का सफर पूरा कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान भी परेशानी कम नहीं है। सामान के साथ तीन बार ट्रेन बदलना यात्रियों के लिए मुश्किल हो रही है। ऊपर से भीड़ ऐसी है कि बोगी में...