बोकारो, अक्टूबर 25 -- छठ पूजा में बंद घरों के ताले तोड़कर संगठित गिरोह के संग गृहभेदन की योजना बना रहे सजायाफ्ता पेशेवर चोर सुनील राम उर्फ सुनील डोम को गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर चार पुलिस के इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी ने सर्कस मैदान इलाके की घेराबंदी कर यह सफलता हासिल की है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर कुख्यात अपराधी की श्रेणी में आता है, जो वर्ष 2023 से पुलिस गिरफ्त से खुद को दूर रखकर सिरदर्द बना हुआ था। बोकारो पुलिस रिकॉर्ड में सबसे पहले वर्ष 2012 में इसके खिलाफ गृहभेदन का मामला सामने आया। 2023 तक इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में जाहिर होने वाले दस मामले अंकित किए गए। उन दस मामलों में से सेक्टर चार थाना क्...