जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- छठ पर्व को देखते हुए टाटानगर से बिहार मार्ग में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। चक्रधरपुर मंडल टाटानगर में कोच की उपलब्धता जांच रहा है, ताकि जोन से अनुमति मिलते ही अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा सकें। संभावना है कि छपरा और दरभंगा मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं, क्योंकि टाटानगर-बक्सर छठ स्पेशल की घोषणा पहले ही हो चुकी है। बिहार की ट्रेनों के स्लीपर व थर्ड एसी के वेटिंग पर भी रेलवे की नजर है। मंगलवार दोपहर तक टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन में 17 अक्तूबर के लिए 138 सीटें खाली थीं, जबकि 24 अक्तूबर को थर्ड एसी और स्लीपर दोनों में वेटिंग हो गया। वहीं, साउथ बिहार एक्सप्रेस में लगातार नो रूम की स्थिति बनी हुई है। थावे और कटिहार एक्सप्रेस में भी स्लीपर और एसी कोच में यात्रियों को कंफर्म टिकट ...