रामगढ़, अक्टूबर 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भदानीनगर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा और उत्साह चरम पर है। छठ व्रत को लेकर लोग घरों की साफ-सफाई और सजावट में जुटे हैं, लेकिन दूसरी ओर छठ घाट की स्थिति व्रतियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र स्थित आईएजी डैम हर साल की तरह इस बार भी महापर्व का प्रमुख केंद्र रहेगा, मगर डैम और वहां तक पहुंचने का रास्ता जर्जर हाल में है। करीब छ: वर्ष पूर्व भारी बारिश में डैम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर ढह गया था। तब से अब तक डैम की मरम्मत नहीं हुई है। हर साल प्रशासनिक आदेश पर लपंगा पंचायत की ओर से अस्थायी तौर पर बालू की बोरियों की दीवार खड़ी कर पानी रोका जाता है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अर्घ्य दे सकें। लेकिन इस बार इस व्यवस्था को भी हरी झंडी नहीं...