सीवान, अक्टूबर 27 -- गुठनी,एक संवाददाता। लोग आस्था के महापर्व छठ में ग्रामीण कलाकृतियों की मांग बढ़ने से कारीगर खुश है। बिहार में मनाए जाने वाले सबसे बड़े पर्व छठ की धुन यूपी के पड़ोसी जिलों में भी दिखाई देती है। यहां पर भी लोग बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ छठ पर्व मनाते हैं। प्रखंड में बनने वाले मृदभांड को यूपी के कई गांव में भेजा जाता है। जिनमें देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के चूड़िया, नदौली, मायापुर, मानिकपुर, मेहरौना, करचो गांव शामिल है। प्रखंड के बलुआ गांव के छठ के लिए मिट्टी के घड़े, दिया, चाक , छठ का विशेष बर्तन (कोशी) शामिल है। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग छठ के एक दिन पहले बलुआ गांव में आकर मिट्टी के बर्तन खरीदते हैं। ग्रामीणों में मान्यता है कि बगैर मिट्टी के बर्तन के लिए पर अधूरा हो जाता है। बांस से बनी सुपली और टोकरी का होता...