धनबाद, अक्टूबर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दीपावली के बाद धनबादवासी छठ की तैयारियों में जुट गए हैं। धनबाद से बिहार जाने वालों की भारी भीड़ मंगलवार की शाम धनबाद स्टेशन पर उमड़ी। रात में धनबाद पहुंची मौर्य एक्सप्रेस और रांची-जयनगर एक्सप्रेस की साधारण बोगियों में सवार होने के लिए यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। आरपीएफ और रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के कर्मचारियों ने भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन पर कमान संभाल रखी है। आरपीएफ ने ट्रेनों पर चढ़ने में यात्रियों की मदद की। धनबाद-पटना गंगा दामोदर, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में भी सवार होने के लिए यात्रियों को जोर लगाना पड़ा। ट्रेनों की जनरल बोगियों में सबसे ज्यादा भीड़ थी। सामान्य बोगियों की भीड़ से बचने के लिए अनारक्षित टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों ने स्लीपर ब...