मुंगेर, अक्टूबर 9 -- जमालपुर। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को जमालपुर स्टेशन के एसएस कार्यालय में स्टेशन की एसआइजी टीम की बैठक छठ पर्व में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता एसएस दीपक कुमार ने की, तथा संचालन सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में भीड़-भाड़ और बढ़ती यातायात को समायोजित करने के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन से भगदड़, जेबकतरे, नशाखोरी और विध्वंसक गतिविधियों सहित संभावित सुरक्षा चुनौतियों पैदा ना हो, इसपर विशेष जोर दिया गया। वहीं आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को विशेष निर्देश दिया गया कि वे यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षात्मक कदम उठाए। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और भगदड़ जैसी स्थितियों को रोकने के लिए अतिरिक्त जव...