पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ पूजा समितियों को निर्धारित मानकों के अनुसार काम करने वाले समितियों को शुक्रवार बाजार समिति के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। दुर्गा पूजा में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रथम स्थान दुर्गा पूजा अमरापाड़ा बाजार, द्वितीय स्थान डाक बंगला हिरणपुर, तृतीय स्थान पाकुड़ राजापाड़ा को मिला है। वहीं छठ पूजा में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रथम स्थान कालीभषान छठ घाट समिति को प्राप्त हुआ है। द्वितीय स्थान अखाड़ी पोखर समिति तथा तृतीय स्थान टीन बंगला छठ समिति प्राप्त हुआ है। इसके अलावे दुर्गा पूजा में ही मध्य व छोटे पंडालों में प्रथम स्थान तारापुर हिरणपुर, द्वितीय स्थान नारी शक्ति दुर्गा पूजा पाकुड़ व तृतीय स्थान महाकाल शक्तिपीठ तलवाडंगा को प्राप्त हुआ है। कम ...