दरभंगा, नवम्बर 2 -- सिंहवाड़ा। दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर बाहर से आए प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश डीएम कौशल कुमार ने जीविका दीदियो को दिया। डीएम ने जीविका दीदियों से मतदाता जागरूकता को लेकर संवाद किया। साथ ही मतदाता शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि जिला की जीविका दीदियां अग्रिम मोर्चे पर रह कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मतदाता जागरूकता के लिए जीविका दीदी की ओर से गांव-गांव में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी डीएम ने ली। डीएम ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद जीविका दीदी के उत्साह में कोई कमी नही है। जीविका दीदी अपने समर्पण और सहभागिता से समाज को मतदान के महत्व का संदेश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जब महिलाएँ जागरूक होती हैं तो पूरा परिवार और समाज जागरूक हो...