भभुआ, अक्टूबर 22 -- शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने 21 अक्टूबर तक वेतन भुगतान करने को कहा राज्य चुनाव आयोग से वेतन भुगतान को लेकर मिल चुका है अनापत्ति प्रमाण पत्र (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ से पहले बिहार सरकार ने राज्य के कर्मियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश जारी करते हुए प्रधान सचिव ने 21 अक्टूबर से वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। सरकार ने यह निर्णय त्योहार को देखते हुए लिया है, ताकि कर्मचारी और पदाधिकारी बिना किसी आर्थिक परेशानी के छठ महापर्व सोल्लासपूर्ण मना सकें। वर्तमान में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके चलते सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। स्व...