मोतिहारी, अक्टूबर 22 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। छठ महापर्व व विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। इसे देखते हुए बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर में बने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म तथा फुटओवर ब्रिज पर रेलवे सुरक्षा बल के अतिरक्ति जवानों की तैनाती की गई है। बापूधाम मोतिहारी के आरपीएफ निरीक्षक भरत प्रसाद ने बताया कि जैसे-जैसे छठ पर्व नजदीक आ रहा है, ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। खास कर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ सर्वाधिक देखी जा रही है। वहीं पटना, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, सुगौली व रक्सौल स्टेशनों पर उतरनेवाले यात्री सवारी गाड़ी मोतिहारी पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए सभी सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों में आरपीएफ की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा माइकिंग कर के यात्रियों को नशाखुरानी एवं स्टोन प...