देवघर, अक्टूबर 27 -- जसीडीह। लोक आस्था का महापर्व छठ को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने विशेष अभियान 5.0 के तहत प्लास्टिक मुक्त छठ पूजा मनाने की अपील की है। मंडल प्रशासन ने श्रद्धालुओं, यात्रियों और स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग न करें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों सीतारामपुर, पानागढ़, जसीडीह, देवघर, दुर्गापुर, अंडाल और आसनसोल में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इस दौरान स्टेशन परिसरों, प्लेटफॉर्मों, तालाबों, घाटों और पटरियों की सफाई की गई। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कचरा निपटान और नियमित निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। ताकि किसी भी प्रकार...