सीतामढ़ी, अक्टूबर 25 -- सीतामढ़ी। छठ महापर्व के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर महत्वपूर्ण व्यवस्था की है। इस वर्ष के छठ महापर्व के दौरान अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सीतामढ़ी स्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लगाई जाएगी। यह रोक 28 अक्टूबर 2025 से 07 नवंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस अवधि में केवल आरक्षित और सामान्य यात्रा टिकट रखने वाले यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इससे स्टेशन परिसर में अनावश्यक भीड़ कम होगी और यात्रियों की आवाजाही अधिक सुगम होगी। साथ ही, यात्रियों के सुरक्षित चढ़ने-उतरने में भी मदद मिलेगी, जिससे किसी भी ...