चंदौली, अक्टूबर 28 -- चंदौली, संवाददाता। चार दिवसीय डाला छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार की शाम नगर स्थित सावजी एवं काली माता मंदिर पोखरे पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान छठ पर्व का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल नगाड़े के साथ परिजनों संग पूजा सामाग्री लेकर पहुंची व्रती महिलाओं ने घाट पर बनाए गए वेदी पर कलश रख विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद पोखरे के पानी में उतरकर भगवान सूर्य की उपासना की। साथ ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ मइया के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। जिला मुख्यालय पर दोपहर से ही सावजी और काली माता मंदिर तालाब पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। व्रती महिलाओं के साथ ही उनके परिवार के लोग पूजा सामग्री लेकर घाट पर पहुंच गए। घरों से डाल लेकर पहुंची महिलाओं ने वेदी पर पूजन सामग्री एवं फल चढ़ा...