कोडरमा, अक्टूबर 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि. छठ महापर्व पर पिपचो में जय हिन्द युवा क्लब के तत्वावधान में सनातन धर्म से जुड़ी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्ग आठवीं से बारहवीं तक के कुल 79 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में वृष्टि कुमारी ने प्रथम, अभय कुमार राणा ने द्वितीय तथा आकांक्षा कुमारी और अमन कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हेलमेट भी पुरस्कार के रूप में दिए गए। इस मौके पर डीएसपी रतीभान सिंह, अंचल अधिकारी शराश जैन, बीडीओ गौतम कुमार, एसआई शमसुद्दीन खान सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। सीओ शराश जैन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में धार्मिक ज्ञान के साथ-साथ...