हजारीबाग, अक्टूबर 12 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड़ पर उत्तरवाहिनी जमुनियां नदी के तट पर अवस्थित भास्करधाम सूर्य मंदिर परिसर में छठ महापर्व के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। मेला को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। मेला की शुरुआत छठ महापर्व के नहाय-खाय के दिन 25 अक्तूबर से होगी। समापन 31 अक्तूबर को होगा। भास्करधाम सूर्य कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य इसे सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। कमेटी के लोगों ने बताया कि विष्णुगढ़ में पहली बार छठ महापर्व के अवसर पर भास्कर धाम में मेला का आयोजन किया जाएगा। लगातार सात दिनों तक चलने वाले इस मेले में लोगों के मनोरंजन के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। मेले में मीना बाजार, तारामाची झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, मौत का कुआं, हाई जंपिंग, मोनो ट्रेन समेत बच्चों एवं बड़ों के मनो...