हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- हज़ारीबाग, प्रतिनिधि । लोक आस्था के महान पर्व छठ महापर्व पर हज़ारीबाग के युवाओं द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म नैकी बहुरिया और छठ महापर्व इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब सराही जा रही है और तेजी से वायरल हो रही है। फिल्म को यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर मासूम कुमार ने बताया कि इस फिल्म को तैयार करने में टीम ने दिन-रात मेहनत की है। फिल्म में छठ महापर्व की परंपरा, भक्ति और सामाजिक एकता को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म निर्माण में कई स्थानीय कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है जिसमे राखी कुमारी, अनीता देवी, विक्की प्रजापति, पंकज मारुति, सूरज सहित अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय से फिल्म को जीवंत बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...