नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- छठ महापर्व पर घर जाने वालों और दिवाली व भैया दूज मना कर लौटने वालों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है। प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ न उमड़े, इसके लिए स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाया गया है। अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए गए हैं। अनारक्षित टिकट (यूटीएस) की बिक्री की मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि जिस रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है तो उस दिशा में विशेष ट्रेन का चलाई जा सके। लखनऊ में चारबाग, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, बादशानगर से होकर 120 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इन सभी में भारी भीड़ के कारण अभी भी लाखों यात्रियों को रिजर्व टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। इसको देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल भीड़ के अनुसार चंडीगढ़ और दिल्ली की तरफ पांच स्टेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। पूर्वो...