लोहरदगा, अक्टूबर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर लोहरदगा जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। सभी छठ घाटों पर पुलिसकर्मी और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। जो लगातार श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को भी प्राथमिकता दी गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष योजना भी बनाई गई है। घाटों के आसपास के क्षेत्रों में दो और चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। तालाबों और नदी किनारे स्थित मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पहले और दूसरे अर्घ्य के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। ताकि घाटों की ओर जाने ...