भागलपुर, अक्टूबर 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार दोपहर जिले भर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु सुबह से ही व्रत और पूजा की तैयारी में जुटे रहे। इसी क्रम में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्वयं छठ घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने बरारी पुल घाट, बूढ़ानाथ घाट, आदमपुर घाट और अन्य प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल सुविधा और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएम ने निर्देश दिया कि घाटों के समीप सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती रहे। साथ ही एस...