चतरा, अक्टूबर 27 -- चतरा, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महान पर्व छठ को लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चतरा जिला मुख्यालय में श्रद्धालुओं की भारी संख्या छठ घाटों व शहर के मुख्य पथों पर उमड़ेगी। वैसे इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। इसलिए प्रशासन को विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि घाटों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। क्योंकि इस वर्ष भारी बाारिश के कारण अधिकतर छठ घाट पूरी तरह से भरे हुए हैं, साथ ही घाटों के आस-पास काफी नमी बनी हुई है। छठ के पुर्व इन घाटों की मरम्मति की आवश्यकता थी, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा कराया नहीं गया। ऐसे में सभी छठ घाटों पर विशेष रूप से चौकसी रखने की जरूरत है। एनडीआरएफ की टीम के साथ सा...