नवादा, अक्टूबर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ पर अपनी माटी से भावनात्मक जुड़ाव रखने वाले परदेसी लगातार नवादा पहुंच रहे हैं। देश के विभिन्न महानगरों दिल्ली, मुंबई, सूरत, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता आदि क्षेत्रों में कार्यरत लाखों परदेसी अपने घर नवादा आने के लिए इस समय जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है, कन्फर्म टिकट वाले भी सीट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और दरवाजों पर लटककर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रहे हैं। इन प्रवासी पूतों के लिए यह सब अब हर साल की नियति बन चुकी है। इस वर्ष भी, नवादा पहुंचने वाले परदेसियों ने भयावह अनुभव झेले हैं, लेकिन रेलवे प्रबंधन की नाकामी और यात्रियों की घोर उपेक्षा इस बार भी साफ-साफ दिख रही है। हालांकि रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्...