गढ़वा, अक्टूबर 28 -- केतार, प्रतिनिधि। मंगलवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य अर्पण के साथ ही प्रखंड में चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का समापन पूरे भक्तिभाव के साथ हो गया है। सोमवार शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद मौसम खराब होने व हल्की बारिश होने से छठ महापर्व मनानेवाले व्रतियों व उनके परिवार के लोगों को थोड़ी परेशानी हुई लेकिन बाद में मौसम ठीक होने के बाद व्रतियों ने पूरे विधि-विधान के साथ छठी मईया की उपासना की। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण कर खुशहाल घर परिवार व सुख-समृद्धि की कामना की। प्रखंड के मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर, बतो कला गांव के सूर्य मंदिर, परती कुशवानी, पचाडूमर, गम्हरिया, बीजडीह, चांदडीह, खैरवा, कधवन, कोसडिहरा, मेरौनी, लोहरगाड़ा गांव स्थित सोन नदी के तट पर छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया...